Thursday, June 25, 2009

The Beauty Of Girl

The beauty of a girl
Is not in the clothes she wears
The figure she carries
Or the way she combs her hair.

The beauty of a girl
Must be seen from her eyes,
Because that is the doorway to her heart,
The place where love resides.

The beauty of a girl,
Is not in a facial mole,
But true beauty in a girl
Is reflected in her soul.

It is the caring that she lovingly gives,
The passion that she shows,
The beauty of a girl
With passing years - only grows.

Monday, March 23, 2009

एक छोटा सा साइड इफेक्ट

दिन कुछ छोटे और रातें लम्बी होने लगी,
आसपास के लोगों में अब बातें होने लगी,
चाहा किसने और चाहा किसको यह तो मालूम नहीं,
पर दिल में हलकी सी एक आहट होने लगी,
सपनो में वो आते नहीं, नींद एक फ़साना लगने लगी,
जागते रहने के लिए तस्वीर उनकी, बहाना लगने लगी,
हैं तक़दीर में हमारे क्या, यह तो नहीं जानते हम,
पर उनकी हर बात अब, कहानी हमारी लगने लगी।

Tuesday, February 24, 2009

नासमझ सवाल

बचपन बीता, जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ,
तो एक अजब परिवर्तन हुआ,
पहले कहते हे घरवाले, "बेटा थोड़ा बहार निकल, खेल-कूद और बात कर,"
जब मानी मैंने उनकी बात, तो बदल गए अब उनके भाव,
"थोड़ा घर में रहा करो, कभी तो कुछ पढ़ा करो,"
दोस्तों का भी था कुछ यही हाल, उनके भी थे तगडे विचार,
कहा करते थे कभी- " चुप ना रहा कर, साथ तो रहा कर,
कभी तो हँसा कर, कुछ तो मस्ती कर"
और अब- " कभी तो चुप रहा कर, दुसरो की भी सुना कर,
मस्ती थोडी कम कर, अपनी चलाना बंद कर"
मन में था बस यही सवाल, क्या यही है इस दुनिया का रिवाज,
जो करना चाहो वो करो, ख़ुद से ज्यादा दुनिया की सुनो,
जंजीरों से बंधे रहो, जहाँ राह दिखाए वही चल पडो,
संकट आए तो ख़ुद लडो, और रोना आए तो हँस पडो,
किसी से ना कुछ आस करो, ना किसी पर विशवास करो,
ना समझ सका मैं यह सब हाल, और हार गया "अपनों" से आज........

BBye

I am waiting for you for a long while,
but you haven't come a single time,
this waiting season became so long so wild,
I have lost all my faith and power to fight,
if you don't come this time, all I say...
its you and not me, who is saying "BBYE"..........

Saturday, February 21, 2009

दर्द हैं इन आँखों में , जो वो समझ नहीं पाते,
कुछ बात है उनमे ऎसी कि, हम कुछ कह नहीं पाते,
है जो हक़ हमारा उनपे, हम जता नहीं पाते,
हँस लेते है हम मग़र मुस्कुरा नहीं पाते।

Tuesday, February 3, 2009

ज़िन्दगी की राह

ज़िन्दगी की राह में, मिले है कई लोग,
कुछ पतझड़ की पत्तियां, कुछ सावन की भोर,
कुछ रहते हैं साथ में, कुछ रहते है याद,
किसी से होती दोस्ती, किसी से होता प्यार,
किसी से जीते जीत हैं, किसी से जीते हार,
किसी से बनते प्यार के रिश्ते, कुछ करते तक़रार,
कुछ राहों की मंजिलें, और कुछ मंजिल की राह,
कुछ में मेरी ज़िन्दगी, और कुछ बिन मैं कहाँ....

बचपन

कोई होती प्यारी नटखट गुडिया,
टेंशन की लड़ी, आफत की पुडिया,
कभी मुझसे लड़ती, कभी मुझे सताती,
कभी मुझसे रूठती, कभी मुझे मनाती,
थोड़ा मुझे समझती, थोड़ा मुझे समझाती,
दिल की बात उससे कहता , तो हंसकर मजाक उडाती,
फिर धीरे से आती और प्यार से बतियाती,
और कहती-
"तू बावला हैं रे भाई!"
संग खेलते, संग खाते-बतियाते,
तो बचपन के वो दिन इतने सुने न रह जाते....

Sunday, January 25, 2009

hum smart nahi toh kya hua....dildaar toh hai...
aankhon mein sapne aur dil mein pyaar toh hai....
tumhe dekhne wali har nazar saaf toh hai..
tumhe paane ka dil mein ek chota sa armaan toh hai...
tum aao ya na aao tumhare aane ka intezar toh hai...
aur kuch bhi ho tumhare liye is dil mein beintehaan pyaar toh hai....